भीषण गर्मी एवं उमस से लोग हो रहे हलकान, 39 पर पहुंचा पारा

जिले में जानलेवा गर्मी का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा ही तल्ख है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:02 PM

दरभंगा. जिले में जानलेवा गर्मी का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा ही तल्ख है. धूप निकलने के साथ ही तीखी हो रही. आठ बजते-बजते धूप बदन झुलसाने लगता है. दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर रह गया है. बुधवार की दोपहर 39 प्रतिशत तापमान दर्ज किया गया. इस सीजन का यह सर्वाधिक तापमान बताया जा रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. दिन के समय लोग सड़कों पर चेहरा ढक के निकल रहे हैं. तीखी धूप के साथ गर्म हवा लोगों काे परेशान कर रहा है. घर से लेकर बाहर तक सुकून नहीं है. घर के भीतर की गर्मी पंखे की हवा से भी दूर नहीं हो रही. पंखे की गर्म हवा घर में लोगों को परेशान कर रही गर्मी में ठंडी हवा के लिए खरीद किये गये कूलर खुद गर्म हो जा रहा है. लोगों का कहना है कि तापमान अत्यधिक होने के कारण कूलर की हवा में पहले वाली ठंढइ नहीं है. अत्यधिक तपिश की वजह से कुलर आदि भी राहत नहीं दे रहे. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में पारा दो से चार डिग्री और ऊपर चढ़ेगा. इस दौरान पछुआ हवा तेज गति से बहेगी. राहगीर सड़क के किनारे छायेदार जगहों पर बुधवार को सुस्ताते नजर आए. लोहिया चौक, हॉस्पिटल रोड, कचहरी रोड, कमर्शियल चौक, चट्टी चौक, नाका पांच-छह, दोनार, अललपट्टी, लहेरियासराय एवं दरभंगा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार समिति चौक, मिर्जापुर चौक, नीम चौक, दरभंगा-लहेरिया सराय टावर आदि जगहों पर नारियल पानी, बेल के शरबत, गन्ना का रस, कोल्ड ड्रिंक आदि में लोग राहत तलाशते मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version