दरभंगा. डीएम राजीव रौशन ने चमकी बुखार, कालाजार एवं मलेरिया की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. उन्होनें जिंगल एप के माध्यम से “चमकी को धमकी ” का प्रचार-प्रसार करने एवं आशा द्वारा ग्रामीण को जागरूक करना सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ एवं प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी को दिया है. कहा कि यह जानकारी लोगों तक अवश्य पहुंचनी चाहिए कि कोई भी बच्चा रात में खाली पेट नहीं सोये. संभव हो तो कुछ मीठा भी खिलाएं. बेहोशी या चमकी दिखते ही आशा को सूचित कर तुरंत निःशुल्क 102 एंबुलेंस या उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जायें. आंगनबाडी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में छोटे बच्चों को रात में खीर या हलुआ, ओआरएस एवं पारासिटामोल उपलब्ध करावें. सेविका, सहायिका के माध्यम से मस्तिष्क जवर से बचाव के लिये “क्या करें क्या न करें ” से संबंधित घोषणा-पत्र संदेश घर-घर पढ़कर सुनावें. डीएम ने कहा कि समुचित इलाज के लिये सभी स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की गयी है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि आदि मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करावें. ओआरएस घोल सभी वांछित लोगों तक पहुंचावें. 55 गांव में दवा छिड़काव का निर्देश डीएम ने कालाजार मरीज पाये जाने वाले 55 गांव में दवा छिड़काव का निर्देश दिया. नमी वाले स्थान, मवेशी के साथ रहने वाले लोगों के घरों, सभी कमरों, शौचालयों, गौशाला में दवा का छिड़काव करने को कहा गया. लोगों को मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने के लिये प्रचार-प्रसार कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. कहा कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर रैली, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर, मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक करें.
BREAKING NEWS
चमकी बुखार, कालाजार एवं मलेरिया की रोकथाम को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरूक
जिंगल एप के माध्यम से चमकी को धमकी का प्रचार-प्रसार करने एवं आशा द्वारा ग्रामीण को जागरूक करना सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ एवं प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement