Lok Sabha Election 2024: दरभंगा में वोट मांगने पहुंचे BJP सांसद से ग्रामीणों ने पूछा-आपको क्यों वोट दें

Lok Sabha Election 2024 दरभंगा में वोट मांगने पहुंचे BJP सांसद का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोग एम्स समेत विकाश को लेकर उनसे कई सवाल भी कर रहे. लेकिन सांसद उनका कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.प्रभात खबर वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

By RajeshKumar Ojha | April 4, 2024 6:06 PM

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर को गुरूवार को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों के विरोध का यह वीडियो अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विरोध का यह वीडियो हनुमाननगर प्रखंड के ब्राह्मण बहुल गांव पंचोभ का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में जनता उनसे 5 सालों का हिसाब मांग रही है. इधर गोपालजी ठाकुर जवाब देने के बजाय चुपचाप माला पहनकर बैठे हैं. स्थानीय लोग उनसे एम्स और अन्य मुद्दों पर सवाल कर रही है. प्रभात खबर वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो में मौजूदा भीड़ में उपस्थित एक युवक ने सांसद से कहा कि 5 साल में ना तो आप कही दिखे और ना ही हमारी पंचायत में विकास की एक भी योजना दी. इसके साथ ही युवक ने सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से दरभंगा में एम्स की घोषणा हुई, लेकिन आपकी वजह से आजतक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ.आपका दायित्व था कि सरकार से मिलकर कैसे दरभंगा में एम्स का निर्माण हो, उसपर आप पहल करें.

स्थानीय लोगों ने गोपाल जी ठाकुर पर आरोप लगाया कि एम्स निर्माण के लिए पहल नहीं करके शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल को लो लैंड, बाढ़ ग्रस्त इलाका कह कर धरना प्रदर्शन किया.अपने सहयोगियों से मंच गिरवा दिया. जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे थे. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है. इसके बावजूद दरभंगा में कैसे एम्स का निर्माण हो इस पर आपने किसी प्रकार का ठोस पहल नहीं की. इसका आप हमें जवाब दें. इनको तो 5 साल का लेखा-जोखा तो देना ही पड़ेगा. नहीं तो हम लोग वैकल्पिक व्यवस्था चुनेंगे. भीड़ में मौजूद दूसरे बुजुर्ग ने कहा कि आप हम लोगों की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे.

ये भी पढ़े… Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी जमुई में ही क्यों कर रहे पहली चुनावी सभा, देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version