25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने दरभंगा में कहा- कांग्रेस जीती तो आपके मां- बाप की आधी संपत्ति चली जाएगी

Lok Sabha Election प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी सभा में इंडी गठबंधन पर लगाया एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण काटकर मुसलमानों को देने का आरोप लगाया,

मुजफ्फरपुर से अनुज शर्मा
Lok Sabha Election प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ओबीसी कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है.. आरजेडी भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है. 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी.. ये एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?…

” पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान से एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा. पीएम ने उनका नाम लिए बिना कहा कि रेल मंत्री के रहते हुए रेल अधिकारियों को कहा था कि मुस्लिमों के लिए कोटे का इंतजाम करें. यादव कुर्मी का हक बचेगा क्या ? सब कुछ खत्म हो जाएगा. पासवान, मुशहर, रविदास समाज के हक पर ये डाका डालने की फिराक में हैं.

Whatsapp Image 2024 05 04 At 16.54.57
Lok sabha election: पीएम मोदी ने दरभंगा में कहा- कांग्रेस जीती तो आपके मां- बाप की आधी संपत्ति चली जाएगी 3

तेजस्वी को बताया पटना का शहजादा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है. इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है”.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि , “जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है. ” पीएम ने आगे कहा कि “चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है. दरभंगा एम्स की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है. जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं “

आरजेडी सैनिकों को हिन्दू- मुसलमान के रूप में देख रही
कांग्रेस और उनके चट्टे- पट्टों को आरक्षण के मुद्दों पर चुनौती दे रहा हूं. लिखित में उनसे मांगा है कि धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को नहीं देंगे. इनके पेट में पाप है. 12 दिन से मांग कर रहा हूं लेकिन ये चुप बैठे हैं. जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जब तक मोदी जिंदा है. आरक्षण पर कभी भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिन्दू है. कौन मुसलमान है. यही राजद और कांग्रेस का असली चेहरा है. यह लोग समाज को बांटने, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 05 04 At 16.54.58
Lok sabha election: पीएम मोदी ने दरभंगा में कहा- कांग्रेस जीती तो आपके मां- बाप की आधी संपत्ति चली जाएगी 4

मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है वह पहले भारतीय होता है. आरजेडी के लोग उसे हिन्दू- मुसलमान के रूप में देखते हैं. क्या अब्दुल हमीद जी को हम सिर्फ इसलिए याद करते हैं कि वह सिर्फ मुसलमान थे. यही लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. यही लोग आर्मी चीफ को गाली देते हैं. ये किस को खुश करने के लिए किसके इशारे पर कर रहे हैं. जनता सब जानती है. पीएम ने अपने संबोधन में बतौर रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद द्वारा गोधरा कांड को लेकर जस्टिस की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी और उसकी कारसेवक विरोधी रिपोर्ट का भी उल्लेख किया.

कांग्रेस जीती तो आपके मां- बाप की आधी संपत्ति चली जाएगी
प्रधानमंत्री ने विरासत के मुद्दे पर भी इंडी गठबंधन को घेरा. उन्होंने कहा, हमें बिहार को लालटेन के दौर में वापस नहीं जाने देना है. दिल्ली वाले शहजादे एक नई बात लेकर आए हैं. हमारे परिवार में जो माता- पिता होते हैं वह मेहनत करके बचत करते हैं. मरने के बाद कुछ न कुछ बच्चों को देकर जाए ऐसी हर मां बाप की इच्छा होती है. कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि हमारे- आपके मां बाप ने जो कमाया है वह आपको नहीं मिलेगा. आपके पिताजी पर खेत होगा तो वह नहीं दे पाएंगे. घर को नहीं दे पाएंगे.

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आधा घर-खेत आदि विरासत छीन लेगी. कांग्रेस 55 प्रतिशत विरासत का टैक्स का फतवा लाना चाहती है. पीएम जनता से सवाल करते हैं कि क्या वह (जनता) ऐसा करने देंगे. पीएम झंझारपुर के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल, समस्तीपुर से एलजेपी आर की उम्मीदवार शांभवी चौधरी, दरभंगा के उम्मीदवार डॉ गोपाल जी ठाकुर और मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार यादव को भारी संख्या में वोट देने की अपील की. पीएम ने भरोसा दिलाया कि कि जनता एनडीए के उम्मीदवार को जो वोट देंगे वो सीधे मोदी के खाते में जाएगा. मोदी को मजबूती मिलेगी और मोदी पांच साल तक और जनता की सेवा कर सकेगा. पहले मतदान फिर जलपान का वादा लेते हुए जनसमूह से यह अनुरोध भी किया कि वह घर-घर जाना सभी को मोदी का प्रणाम पहुंचा देना.

ये भी पढ़ें…

PM Modi In Bihar: लालू यादव पर पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कही ये बात, देखें लाइव वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें