PM Modi In Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा के राज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता और श्रीराम के जयकारे से की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. जब अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा हो रही थी तो मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा. कभी-कभी इतिहास की कोई घटना सदियों का इतिहास तय कर देती है.
आज हम 5 वें नंबर की अर्थव्यवस्था : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है. दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है. भारत चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा. 10 साल पहले हम दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था हुआ करते थे, लेकिन सिर्फ 10 साल में हम दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.
दिल्ली की तरह पटना में भी एक शहजादा
विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में जैसे एक शहजादा है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा हुआ है. इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं. इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है.
एम्स की बाधाओं को दूर किया जा रहा
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि दरभंगा में आज विकास की धारा बह रही है. यहां एयरपोर्ट, अमृत भारत ट्रेन, रेलवे स्टेशन, आधुनिक सड़कें बनाने के लिए काम हो रहा है. एम्स निर्माण में या रही अड़चनों को भी दूर किया जा रहा है. दरभंगा में आईटी पार्क का भी निर्माण हुआ, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे.
नेहरू की भावना के खिलाफ मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस
पीएम ने कहा कि बाबा साहब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले यह निर्णय लिया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. लेकिन अब कांग्रेस पंडित नेहरूजी की भावना के विपरीत जाकर बाबा साहेब की पीठ में छुरा घोंप रही है और संविधान को तोड़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ओबीसी कोटा कम कर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस की इस साजिश में राजद भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है.
विरासत टैक्स को पीएम ने बताया फतवा
पीएम ने अखय कि कांग्रेस अब एक नई बात लेकर आई है. वो ऐसा कानून बनाना चाहती है जिससे आपके मां बाप ने जो कमाया है, वो अब आपकों नहीं मिलेगा. कांग्रेस आपकी मेहनत की कमाई, आपकी आधी संपत्ति को छीनना चाहती है. 55 फीसदी विरासत टैक्स लगाकर ये फतवा लाना चाहते हैं.
Also Read: पलामू की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान-बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देशभर में मनायी जाएगी