मतदान के अगले दिन सरकारी कार्यालयों में कम दिखी उपस्थिति
लोकसभा चुनाव मतगणना के साथ कल 4 जून को शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली.
दरभंगा. लोकसभा चुनाव मतगणना के साथ कल 4 जून को शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली. महीनों से इसकी तैयारी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन रात एक कर रखा था. विशेषकर मतगणना प्रेक्षक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर से लेकर विभिन्न स्तरीय मतदान कर्मियों के तौर पर काम करने वाले मतगणना समाप्ति के अगले दिन शारीरिक एवं मानसिक थकान उतारने के लिए मोरली अवकाश पर रहे. समाहरणालय के अलावा अन्य विभागों के कार्यालयों में बुधवार को काफी कम उपस्थिति रही. कुछ कार्यालयों में कर्मचारी नजर आए. समाहरणालय एवं समाहरणालय से जुड़े कार्यालय, शाखा- प्रशाखा के साथ-साथ पुलिस विभाग के कार्यालय में भी सन्नाटा सा रहा. पदाधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम रही. दोपहर एक बजे तक अधिकांश पदाधिकारी कक्ष व कार्यालय में ताला लटका था. कुछ कार्यालय खुले तो थे पर टेबल पर सन्नाटा पसरा था. जो कुछ कर्मचारी मौजूद मिले, उनके चेहरे पर थकान नजर आ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है