दिसंबर के अंत तक तैयार हो जायेगा लो कॉस्ट ब्रिज

अमृत भारत योजना के तहत लहेरियासराय स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को अगले साल 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:31 PM

दरभंगा. अमृत भारत योजना के तहत लहेरियासराय स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को अगले साल 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं लहेरियासराय स्टेशन पर बन रहा लो कॉस्ट ब्रिज 31 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा. यह बात रविवार को डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सांसद गोपालजी ठाकुर ने के साथ क्षेत्र की योजना-परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में कही. डीआरएम ने कहा कि सकरी स्टेशन को भी 25 मार्च तक विकसित कर लिया जायेगा. बता दें कि सांसद ने रविवार को डीआरएम सहित अन्य मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ रेल परियोजनाओं की समीक्षा की. दरभंगा जंक्शन स्थित सभागार में बैठक के दौरान ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन को तेज गति से विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने, अमृत भारत योजना के तहत लहेरियासराय व सकरी स्टेशन को जल्द विकसित करने सहित यात्री सुविधा में विस्तार को लेकर बात रखी. इस दौरान लहेरियासराय स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. दरभंगा जंक्शन पर निरीक्षण के क्रम में स्थानीय उत्पाद के तहत लगे चूड़ा-दही के स्टॉल को देखा. इस दौरान सीनियर डीसीएम, सीनियर डीइएन कॉड महबूब आलम, राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसएस मनोज कुमार सहित मंडल स्तर तथा स्थानीय कई अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version