18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: उधार दिये रुपये मांगने पर मामा ने चाकू मारकर भांजा को किया जख्मी

शिवराम गांव में रविवार की रात उधार दिए रुपये मांगने पर मामा ने भांजा को चाकू मारकर जख्मी कर दिया

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में रविवार की रात उधार दिए रुपये मांगने पर मामा ने भांजा को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक अजय कुमार भगत को बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पीएचसी में इलाजरत पीड़ित अजय की मां सीता देवी ने बताया कि आठ साल पूर्व सगे भाई मनीगाछी थाना क्षेत्र के मकरंदा निवासी श्रवन भगत व दशरथ भगत को शादी में उधार रुपया दिया था. इन रुपयों की मांग पुत्र अजय बार-बार मामा से कर रहा था. रविवार की सुबह मोबाइल पर फिर रुपये की मांग की. इसपर भाई ने कहा कि शाम में आ रहा हूं. शाम में दोनो भाई घर पर आया. रुपये की मांग की तो कहासुनी करने लगा. इसी बीच पुत्र अजय आकर कहा कि आपलोग मेरे मां को रुपये क्यों नहीं दे रहे हैं. इसी बात पर मामा-भांजा के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. लप्पर-थप्पर भी होने लगा. इसे लेकर मामा ने भांजा पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से बचने के क्रम में अजय को बांए हाथ में लग गया, जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित की मां सीता देवी ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें