मामूली फॉल्ट भी दुरूस्त नहीं कर पाता विभाग, किसानों को खेत में नहीं मिल रही बिजली

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की सरकारी योजनाओं पर बिजली विभाग के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:47 PM

बेनीपुर. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की सरकारी योजनाओं पर बिजली विभाग के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों को अनवरत बिजली आपूर्ति के लिए सरकार ने कृषि फीडर अलग कर दिया है, ताकि किसानों को फसल पटवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, लेकिन बिजली विभाग के अभियंता व कर्मियों की उदासीनता के कारण सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. कई किसानों ने बताया कि खेतों की मेड़ तक बिजली कनेक्शन चले जाने के बावजूद विभाग से किसानों को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. वहीं जिन किसानों को कनेक्शन मिल भी गया है, उन्हें इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. कृषि फीडर के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचायी गयी बिजली में साधारण खराबी आने पर भी इसमें सुधार के लिए विभाग के अभियंता से लेकर मिस्त्री तक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण इस चिलचिलाती धूप से जल रहे धान का बिचड़ा का पटवन नहीं हो पा रहा है. किसान पटवन के लिए परेशान दिख रहे हैं. सजनपुरा पंचायत के कन्हौली गांव के पैक्स अध्यक्ष सुशील साह, किसान अजित कुमार, जगन्नाथ साहु, सुमित मंडल, प्रमोद साहु आदि ने कहा कि खेतों में पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा मेड़ तक बिजली पहुंचा दी गयी है, लेकिन स्थानीय अभियंता व कर्मियों की उदासीनता के कारण इसका समुचित लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. साधारण गड़बड़ी होने पर भी कई महीनों तक विद्युत ठप रहता है. वर्तमान में धान का बिचड़ा तैयार करने का समय है, लेकिन एक माह से अधिक से कृषि फीडर से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण धान के बिचड़े का पटवन नहीं हो रहा है. बिचड़ा सूखने के कगार पर पहुंच चुका है. इसे लेकर किसान बेचैन दिख रहे हैं और बिजली विभाग बेफिक्र है. कई किसानों ने बताया कि इसे लेकर कई बार स्थानीय विद्युत अभियंता व बेनीपुर पावर सब स्टेशन में शिकायत की गयी, लेकिन इस दिशा में विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इतना ही नहीं, विभागीय अभियंताओं द्वारा पटवन के लिए विद्युत कनेक्शन देने में किसानों को काफी परेशान किया जा रहा है. कई किसानों ने बताया कि सजनपुरा गांव के लगभग दर्जन भर किसानों का आवेदन आज भी बेनीपुर सहायक विद्युत अभियंता के कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है. किसान कार्यालय का चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर बेनीपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मंगे लाल कुमार ने इसके प्रति अभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि लाइनमैन से बात कर शीघ्र चालू करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version