14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक पर खरा उतरा डीएमसीएच का माइक्रोबायोलॉजी विभाग

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट मानक पर खरा उतरा है.

दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट मानक पर खरा उतरा है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग की इक्यूएएस जांच के लिए एनएबीएल द्वारा सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली की तरफ से यहां सैंपल भेजा गया था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के बैक्टीरियोलॉजी सेक्शन इंचार्ज डॉ आरएन शर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अहसन हमीदी एवं टीम ने सैंपल की जांच की. जांच रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिसे सही करार दिया गया है. गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सर्टिफिकेट मिला है. डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए इसे बडी उपलब्धि बताते हुए टीम को बधाई दी है. प्राचार्य डॉ मिश्रा ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कर्मियों को सर्टिफिकेट दिया. मौके पर डॉ संजय, डॉ नीतू, डॉ प्रभात कुमार लाल, डॉ पीएन झा, डॉ जीवछ प्रसाद, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ सब्बीर आजाद, डॉ सरोज कुमारी, प्रभात कुमार, घनश्याम कुमार, रवि कुमार, अकील अहमद, सुशील झा, अमित कुमार सिन्हा, गौरी शंकर यादव, अशोक सिन्हा, रमन कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, बिंदिया कुमारी, राघवेंद्र कुमार, रोहन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें