सदर. मब्बी पुलिस द्वारा मंगलवार की देर शाम दो युवकों की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इसमें एक के आंख व सिर में गहरी चोटें आयी हैं. गंभीर अवस्था में उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उसकी आंखें नहीं खुल रही है. वहीं दूसरा भी चोटिल है. दोनों युवक शीशो पूर्वी के हरपुर चौक निवासी राम अवतार मांझी का पुत्र मिथुन मांझी व प्रकाश महतो का पुत्र पंकज बताया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच बाजार समिति चौक के समीप फोरलेन पर दुर्घटना होने के कारण सड़क जाम थी. मब्बी पुलिस जाम हटाने में लगी थी. इसी क्रम में हीरो कंपनी की बाइक से मिथुन व पंकज भी जाम स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने युवक से बाइक को बीच सड़क से हटा लेने को कहा. युवक द्वारा बाइक निकालने का प्रयास किया जा रहा था तो उल्टी साइड से कोई गाड़ी आ रही थी. इस कारण युवक ने बाइक को रोक दी. इसी बात से गुस्साए पुलिस दोनों युवक को भद्दी-भद्दी गाली देने लगी. विरोध करने पर आक्रोशित होकर पुलिस ने दोनों को थाना ले जाकर जमकर पिटाई कर दी गयी. इस पिटाई से मिथुन की आंख व सिर में काफी चोटें आयी. वहीं पंकज का कहना है कि पुलिस झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की बात कह रही थी. इसी दौरान गांव का चौकीदार वहां पहुंचा. उन्होंने दोनों की पहचान की. इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा दोनों को वहां से ले जाने के लिए कहा गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रमुख शंभु कुमार थाना पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पीड़ित युवक को चंदन कुमार के सहयोग से इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा. वहीं मिथुन की आंख की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने सिटी स्केन भी कराया. सूत्रों का कहना है कि इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को हुई तो मामले को शांत करने के लिए उन्होंने पहल शुरु कर दी है. इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदतमीजी करने पर किसी सिपाही द्वारा लप्पड़-थप्पड़ किया गया. उन्होंने थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से सत्यता सामने आने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है