रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
उछ्टी मध्य विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिरौल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश के आलोक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी के मार्गदर्शन में बुधवार को पड़री गांव स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में जीवन ज्योति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में तथा उछ्टी मध्य विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पड़री में संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक समन्वयक रंजीत कुमार व उछ्टी मे क्षेत्रीय समन्वयक इंद्रजीत कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि प्रखंड में तीन हजार पांच सौ स्वयं सहायता समूह, 261 ग्राम संगठन व छह संकुल स्तरीय संघ द्वारा बैठक, संकल्प सभा, रैली के जरिए जीविका दीदियां मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. चुनाव की तिथि निकट आ रही है. जीविका की 35 सौ कैडर व स्वीप की दीदियां जागरुकता अभियान तेज कर दी है. सैंकड़ो कार्यक्रम प्रतिदिन किये जा रहे है. शत-प्रतिशत वोट करने की दिशा में जीविका दीदियां आंदोलन चला रही हैं. उन्होंने प्रत्येक मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर देश मे मजबूत सरकार बनाने की अपील की. इसके बाद पड़री में सीएलएफ के अध्यक्ष राधा देवी के नेतृत्व में जीविका दीदियों ने विद्यालय परिसर में मानव शृंखला बनाकर लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सब का फर्ज है, जन-जन को संदेश दो, 13 मई को वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान सरीखे नारों के साथ मतदाता जागररूकता उत्सव मनाया. वहीं जागरूकता रैली के माध्यम से पड़री के टोल-मुहल्ले, चौक-चौराहे तथा बाजार मे घूमकर मतदाताओं को जागरूक किया. वही उछटी में सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार के नेतृत्व मे रैली निकली गयी. रैली के साथ बीपीएम आगे-आगे चलकर दीदियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर तपन कुमार, मनोज कुमार, सुलो देवी, सीएफ निरण कुमारी, मीना देवी, किरण देवी, सीमा देवी, गीता देवी, अनिसा देवी, सुधीरा देवी, रुबी देवी आदि मौजूद थी. अलीनगर. चौथे चरण में आगामी 13 मई को दरभंगा संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव कार्य में उपयोग करने के लिए वाहनों को जब्त कर प्रखंड कार्यालय परिसर में इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. इस दौरान दर्जनों 407 गुड्स वैन, स्काॅर्पियो, बोलेरो आदि वाहन संग्रह किये गए हैं. इस कार्य में बीडीओ परमानंद प्रसाद कई सहयोगी कर्मियों के साथ सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है