माधव राय व जुली झा ने मैथिली गीत से मचाया धमाल

महोत्सव के समापन में माधव राय व जुली झा ने मैथिली गीत एवं चंदन यादव व प्रियंका पांडेय ने भोजपुरी गीत से समा बांध दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:41 PM

बहेड़ी.बंडिहुली के लोरिक महोत्सव के समापन पर प्रशासनिक विधि-व्यवस्था सवालों के घेरे में रही. पूरी रात मेले में आने-जाने वाले लोग सड़कों पर जाम लगने से परेशान रहे. महोत्सव के समापन में कलाकार माही मनीषा सहित विनोद साजन, चंदन यादव, प्रियंका पांडेय, माधव राय व जूली झा को देखने को श्रोताओं की भीड़ लगी थी. अनियंत्रित भीड़ के कारण माही मनीषा महोत्सव स्थल तक पूरी रात में भी नही पहुंच सकी, जबकि वे अपने निजी वाहन से बंडीहुली गांव ससमय पहुंच चुकी थी. पूरी रात उनके अंगरक्षक व स्थानीय कमेटी जाम हटाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से लचर विधि-व्यवस्था के कारण वे मंच तक नही पहुंच सकी. इसके कारण उनके फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा. महोत्सव के समापन में माधव राय व जुली झा ने मैथिली गीत एवं चंदन यादव व प्रियंका पांडेय ने भोजपुरी गीत से समा बांध दिया. वहीं विनोद साजन ग्रुप ने झाखी नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया. हालांकि आगंतुक अतिथियों के लिए बने मंच गिरने से समारोह में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं बतायी जा रही है. अतिथि मंच पर महोत्सव के दानदाता व गणमान्य लोगों के बैठने की सुविधा की गयी थी. बताया जाता है कि यज्ञ स्थल तक जाने के लिए कमेटी की ओर से विभिन्न दिशाओं से तीन तत्कालीन कच्चा मार्ग बनाया गया था, जो भारी वर्षा में जलमय हो गया. इसके कारण केगराडीह जाने वाली मुख्य मार्ग ही मात्र आने-जाने का सहारा था. इसके किनारे अनियंत्रित वाहनों का पड़ाव को लेकर मार्ग में करीब तीन किमी तक अपार जाम लग गयी. इसे नियंत्रित करना गिने-चुने पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बन गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version