मॉल में युवक की पिटाई मामले में मधुबनी जिले से तीन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने एक ही परिवार के एक नाबालिग सहित तीन आरोपित को मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:20 PM

दरभंगा. कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थित एक मॉल में थूकने को लेकर हुए विवाद में पीट कर घायल युवक के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के एक नाबालिग सहित तीन आरोपित को मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घायल युवक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. युवक का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र से मो. इमाम, पुत्र मो. शहनवाज एवं एक नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. मो. इमाम कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी मुन्सफी टेढ़ी बाजार का रहने वाला है. अन्य नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. शुक्रवार को पुरानी मुन्सफी निवासी मो. कासिम के पुत्र मो. गुलजार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. घटना में गुलजार के शामिल नहीं होने की पुष्टि होने पर उसे छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मोहल्ले के अब्दुल कलाम उर्फ जूही के 22 वर्षीय पुत्र मो. जिलानी द्वारा मॉल में फेंका गया थूक मो. शाहनवाज के शरीर पर पड़ गया. जिलानी ने माफी मांगते हुए शरीर पर पड़े थूक को साफ कर दिया था. लेकिन, शाहनवाज का गुस्सा शांत नहीं हुआ. मॉल से बाजार निकल कर उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिलानी की जम कर पिटाई कर दी. इससे जिलानी बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक जीवन और मौत से जूझ रहा है. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले के आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाना पहुंच कर कल शुक्रवार को हंगामा किया था. सदर एसडीपीओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version