कोचिंग से आ रहे मधुबनी के छात्र की करेंट से मौत

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो में करेंट से एक छात्र की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:19 PM

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो में करेंट से एक छात्र की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. उसकी पहचान मधुबनी जिला निवासी रमीज राजा के रूप में हुई है. वह भीगो मोहल्ला स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से छात्र की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव था. बिजली के एक पोल में करेंट प्रवाहित होने लगा. इसी दौरान छात्र पोल की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीओ व एसडीपीओ भी वहां पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया. अंधराठाढ़ी में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में रविवार को सुबह मो. रमीज (28) का शव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मो. रमीज दरभंगा में शनिवार की देर शाम कोचिंग से आवास पर आ रहा था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि मो. रमीज प्रतिभाशाली छात्र था. वह दरभंगा में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. साथ ही वह कोचिंग भी चला रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version