16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 गाय व पांच बछड़ों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त, मधुबनी व अलीनगर के सात धराये

बहेड़ा पुलिस ने सात पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने सात पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. पशु क्रूरता एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि तीन पिकअप वैन से 21 गाय व पांच बछड़ों को ले जा रहे तस्करों को बेनीपुर मुख्य बाजार में स्थानीय लोगों ने घेर लिया. बहेड़ा थाना की पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंची. गाय सहित तीनों पिकअप को जब्त करते हुए इस धंधा में संलिप्त सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त पिकअप में (बीआर 32 जीबी- 7619), (बीआर 07 जीसी- 0465) तथा (बीआर 07 जीबी- 6232) है. धराये तस्करों से पूछताछ की गयी. धराये तस्करों में मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नरसार निवासी रहान खां, सोएब धनबन्ना, मो. आजाद, कथैला निवासी मो. आशिक, रहिका थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी नूर आलम, सकरी थाना क्षेत्र के सकरी निवासी मो. दुलारे तथा अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी मो. शफीउद्दीन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी गाय व बछड़े को धेरुख गोशाला भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पिकअप को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बेनीपुर. एएलटीएफ की टीम ने धरौड़ा व मझौड़ा के बीच भेरौना आम बगीचे में छापेमारी कर देसी शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली. टीम के पदाधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बहेड़ा निवासी सत्यम कुमार की बाइक (बीआर 7 सी 9206) से 24 लीटर देसी शराब पायी गयी, जिसे जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए बहेड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौड़ी ने बताया कि शराब तस्कर बहेड़ा निवासी सत्यम के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें