21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

736 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनियुक्त

जिलावासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व अफवाह नहीं फैलाने, अफवाहों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है.

दरभंगा. जिला प्रशासन ने आस्था के महापर्व छठ को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिलावासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व अफवाह नहीं फैलाने, अफवाहों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है. विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने रविवार को संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर लहेरियासराय, कोतवाली ओपी, विश्वविद्यालय, सदर, बहादुरपुर, सिमरी, सिंहवाड़ा, जाले, कमतौल, केवटी, बिरौल, बहेड़ा, मनीगाछी, अलीनगर समेत अन्य थानाध्यक्षों को छठ पूजा पर पांच से आठ नवंबर तक विशेष रूप से निगरानी करने का सख्त निर्देश दिया गया है. बाजारों व भीड़वाले स्थानों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जारी संयुक्तादेश में वर्ष 2007 से विभिन्न प्रखंडों में सांप्रदायिक विवाद होने का उल्लेख करते हुए वैसे स्थलों पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने को कहा गया है. कहा गया कि छठ पूजा की समाप्ति तक सभी चौक-चौराहों, छठ घाट जाने वाले मार्गों तथा भीड़वाले चौक-चौराहों पर प्रातः छह बजे से रात 12 बजे तक यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी स्वंय भ्रमणशील रहकर इसका अनुश्रवण करते हुए यातायात व विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे. थानाध्यक्ष-ओपी अध्यक्ष पर्व पर असामाजिक तत्वों, गुण्डा तत्वों व साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्रवाई करेंगे. डीएम ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्षों को शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक करने के लिए कहा है. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का नाम व मोबाइल नम्बर नोट करने का भी निर्देश दिया. साथ ही थानान्तर्गत महत्वपूर्ण छठ घाटों पर वाच टावर व सीसीटीवी कैमरे लगाने, अफवाह फैलाये जाने से उत्पन्न आकस्मिक भगदड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर लेने को कहा. उन्होंने कहा कि छठ घाट के आस-पास बड़ी व छोटी वाहन के परिचालन व पार्किग पर रोक रहेगी. छठ घाटों व इसके इर्द-गिर्द पटाखा बेचने व छोड़ने पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व एसडीएम को इसका अनुपालन करने की बात कही. कहा कि जिले के सभी संवेदनशील सहित 736 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छठ पर्व पर पांच से आठ नवम्बर तक समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका दूरभाष नम्बर – 06272-240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार रहेंगे. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण गंगासागर पोखर, हराही पोखर व किलाघाट पुल नदी छठ घाट पर सहायक नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. इन सभी घाटों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने सीएस से जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ सभी प्रमुख छठ घाटों पर अपने स्तर से एक एम्बुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी से अग्निशमन वाहन सभी सुविधाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में करने की बात कही. सीओ से क्षेत्रान्तर्गत नदी व खतरनाक तालाब घाटों पर मोटर/नाव व नाविक को महाजाल, रस्सा, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन से समन्वय कर लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था पूर्व से ही करने का निर्देश दिया. वहीं नगर आयुक्त, नगर परिषद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा एसडीएम, बीडीओ, सीओ से सभी छठ घाटों की साफ-सफाई कराने, छठ घाटों पर खतरनाक भाग एवं गहरे पानी को पहले बांस-बल्ला से घेरा बनाकर उसपर लाल झंडी लगाने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें