Darbhanga News: शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आज से

Darbhanga News:शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को कलश स्थापन के संग शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आरंभ हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को कलश स्थापन के संग शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आरंभ हो जायेगा. इसे लेकर बुधवार को बाजार में विशेष चहल-पहल रही. बता दें कि इस बार भगवती के सभी नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिनों में पूजा होगी. हालांकि महाअष्टमी एवं महानवमी का व्रत एक ही दिन 11 अक्तूबर को होगा्, जबकि निशा पूजा 10 अक्तूबर की रात ही होगी. बता दें कि विशेषकर शारदीय नवरात्र में शक्ति उपासक मिथिलावासी समर्पित भाव से माता की आराधना करते हैं. इसका अनुमान इसीसे लगाया जा सकता है कि केवल नगर निगम क्षेत्र में 35 स्थानों पर जहां सार्वजनिक पूजन किया जाता है, वहीं सभी श्रद्धालु परिवारों में भगवती की पूजा विधिवत की जाती है. अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो सार्वजनिक पूजा पंडालों की संख्या चार दर्जन के पार पहुंच जायेगी.

दोपहर तीन बजे तक उत्तम मुहूर्त

कलश स्थापन के लिए इस बार दोपहर तीन बजे तक मुहूर्त उत्तम है. पंडित विश्वनाथ शास्त्री बताते हैं कि इसके बाद अधपहरा आरंभ हो जाता है. हालांकि पूर्वार्द्ध में ही पूजन आरंभ करना सर्वोत्तम होगा. इधर पूजन के लिए सामग्रियों की खरीदारी से बाजार देर शाम तक गुलजार रहा. विशेषकर भगवती को अर्पित करने के लिए चुनरी, माला आदि खरीदने में लोग जुटे रहे. दूसरी ओर सार्वजनिक पूजा पंडालों को तैयार किया जा रहा है. बांस-बल्ला लगाने का काम अंतिम चरण में है. भगवती मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version