श्यामा मंदिर में अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ आज से

आस्था के केंद्र श्यामा मंदिर में अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ मंगलवार से आरंभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:36 PM
an image

दरभंगा. आस्था के केंद्र श्यामा मंदिर में अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ मंगलवार से आरंभ होगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में थी. सोमवार की देर शाम तक संकीर्तन मंडप को तैयार करने में कारीगर जुटे थे. मंदिर के गर्भगृह के समक्ष हवन मंडप को तैयार किया जा रहा था. सुबह आठ बजे श्यामा मंदिर से परंपरा के अनुरूप कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. प्रभारी पूर्व पार्षद सह नवाह संचालन समिति की सह संयोजक मधुबाला सिन्हा हैं. इसका उद्घाटन समारोह सुबह 10.15 बजे होगा. पुजारी पं. शरद कुमार झा 11.14 बजे भगवती मंदिर के गर्भगृह के समक्ष बने हवन मंडप में अग्नि स्थापन करेंगे. तत्पश्चात संकीर्तन मंडप का पूजन किया जायेगा. इसके साथ ही नामधुन जाप शुरू हो जायेगा, जो नौ दिनों तक अहर्निश चलता रहेगा. बता दें कि पंडित झा भगवती श्यामा का सर्वप्रथम षोड्शोपचार विधि से पूजन करेंगे. इसके बाद माता की आरती की जायेगी. तत्पश्चात अग्नि स्थापन एवं संकीर्तन मंडप पूजन होगा. माता के भक्त बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. कलशयात्रा प्रभारी सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होगी, जो आयकर चौक, लालबाग, गणेश मंदिर, दरभंगा टावर शिवमंदिर, सेनापत, शंकर-महावीर मंदिर, भगवानदास के हनुमान मंदिर, मुफ्ती मुहल्ला के राम-जानकी मंदिर, हनुमानगंज के राम मंदिर, मिर्जापुर के राधा-कृष्ण मंदिर, मलेच्छमर्दिनी मंदिर, गोशाला नवरत्न मंदिर होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंचेगी. इसमें शामिल कन्याओं को न्यास समिति की ओर से माता का प्रसाद व साड़ी प्रदान की जायेगी. इधर इसे लेकर नवाह संचालन समिति की बैठक न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ एसएम झा की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ ऐतिहासिक होगा. नवाह संचालन समिति के संयोजक प्रो. जयशंकर झा ने भंडारा समिति सदस्यों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. बताया गया कि नवाह के दौरान मिथिला व संस्कृत विवि के 25-25 स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जायेगा. मौके पर डॉ आरएन चौरसिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version