Darbhanga News: पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी लनामिवि की टीम

Darbhanga News:पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी. अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करने के बाद चारों क्वालीफाइंग टीम के बीच लीग मैच हुआ. टीम ने सभी मैच अपने नाम कर ली. बता दें कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 12 से 14 नवंबर तक हुआ. इसमें लनामिवि की टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, उड़ीसा को हराकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ की थी. टोली प्रबंधक डॉ प्रियंका राय ने बताया कि गुरुवार को लनामिवि की टीम लीग में कुल तीन मैच खेली. सीवी रमन यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ को लनामिवि की टीम 27- 23 के अंतर से मात दी. दूसरे मैच में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ को 33- 24, तीसरे मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 65-15 अंक से पराजित की. इस मैच को जीतने के साथ ही लनामिवि की टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की लगातार दूसरी बार चैंपियन बनीं. बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड लनामिवि की दीप्ति एवं दीपिका को दिया गया.

कुलपति ने खिलाड़ियों को दी बधाई

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने लगातार जीत हासिल करने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि चैंपियन का ताज लनामिवि को पहनना कर खिलाड़ियों ने मिथिला को गौरवान्वित किया है. उप खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा एवं मनीष राज ने भी जीत पर खुशी जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version