सिंहवाड़ा. कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव के भलुआरी चौर में सोमवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था में लगभग 35 वर्षीया महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं की जा सकी थी. महिला के बदन पर लाल रंग का पेटीकोट, साड़ी व ब्लाउज था. सूचना पर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि कलिगांव-बिरौल सड़क से लगभग साढ़े तीन सौ मीटर दक्षिण पानी भरे मखाना के खेत के निकट महिला की लाश किसी बच्चे ने देखी. यह बात गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. मृतका के गले में हनुमानी व पानी में डूबे पैर के पाजेब चमक रहे थे. महिला का गला रेता हुआ दिख रहा था. सिर व धड़ का भाग जमीन पर था, जबकि दोनों पैर पानी में डूबे हुए थे. कपड़ा हटा हुआ था.घटना स्थल के बगल में खून के निशान भी पाये गये. जानकारी मिलते ही मुखिया महेश झा, सरपंच विनोद झा, पूर्व सरपंच मनोज कुमार झा, गोपाल झा, सोनू कुमार, नवनीत झा, अनिल दास, छोटू दास, बबलू पासवान आदि लोग भी पहुंचे. शव देखने से प्रथम दृष्टया कहीं से महिला को लाकर वहां हत्या कर शव को पानी में फेंक देने का प्रतीत होता है. इधर लोगों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पहचान के साथ-साथ मामले की जांच भी की जा रही है. वहीं एसडीपीओ कमतौल-टू ज्योति रानी स्वान दस्ता व एसएफएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच की. बताया कि प्रत्येक बिंदु पर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है