महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायकेवालों ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

सोनकी थाना क्षेत्र के देकुलीचट्टी गांव में एक महिला की संदिग्धावस्था में लाश बरामद हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:31 PM

सदर. सोनकी थाना क्षेत्र के देकुलीचट्टी गांव में एक महिला की संदिग्धावस्था में लाश बरामद हुई. मृतका की पहचान देकुलीचट्टी निवासी गातो लाल देव की 35 वर्षीया पत्नी रानी देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि सोमवार को ससुरालवाले महिला के बीमार होने की बात कह एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे. जानकारी मिलने पर मायकेवाले वहां पहुंचे. महिला को मृत अवस्था में पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर सोनकी थानाध्यक्ष रुदल कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर, मायकेवाले जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. मृतका की मां रेखा देवी के आवेदन पर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पति, सास, ससुर, ननद, जेठ व एक अज्ञात को आरोपित किया गया है. कहा है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी के साथ हमेशा मारपीट कर घर से भगा देते थे. पुत्री को जहर देकर हत्या कर मृत अवस्था में उसे बीमारी के नाम पर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपित घर से फरार है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version