Darbhanga News: छात्रावास भवन के निर्माण में लगी महिला मजदूर मिक्सचर मशीन में फंसी, मौत
Darbhanga News:घोघसर गांव में रविवार की शाम मिक्सचर मशीन में फंस जाने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई.
Darbhanga News: बिरौल/ हनुमाननगर. घोघसर गांव में रविवार की शाम मिक्सचर मशीन में फंस जाने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. उसकी पहचान कुशेश्वरस्थान थाने की औराही पंचायत के गौड़ा गांव निवासी मो. मेराज की पत्नी रसीदा खातून (32) के रूप में हुई है. रसीदा भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे राजकीय कल्याण छात्रावास भवन के निर्माण कार्य में पांच महीने से मजदूरी कर रही थी. रविवार को रसीदा गिट्टी लेकर मिक्सचर मशीन के टब में डाल रही थी. इसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया. इससे उसका सिर टब में फंस गया. अन्य मजदूरों ने तुरंत मशीन को बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक रसीदा की मौत हो चुकी थी. महिला का सिर काफी देर तक मशीन में फंसा रहा. घटना शाम पांच बजे के करीब की बताई जा रही है.
तीसरी मंजिल पर चल रहा था ढलाई का काम
अन्य मजदूरों नवीशा खातून, अजमेरी खातून और अफसाना खातून ने बताया कि वे लोग सुबह से काम पर लगे थे. शाम को तीसरी मंजिल पर ढलाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान रसीदा का दुपट्टा मिक्सचर में फंस गया. उसके जेठ मो अनवर ने संवेदक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया. पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुअनि रंजीत प्रसाद की अगुवाई में महिला के शव को मशीन से निकाला गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. रसीदा अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी. पति डेढ़ महीने पहले बाहर से मजदूरी कर घर लौटा था. हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है