18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में लनामिवि को मिला कांस्य

Darbhanga News:पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम शीर्षस्थ चार टीमों में जगह बनाने में सफल हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम शीर्षस्थ चार टीमों में जगह बनाने में सफल हुई. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, इंफाल, मणिपुर में एक से पांच नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने तीन लीग मैच खेला. पहले मैच में वर्द्धमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 2-1 गोल के अंतर से हराया. दूसरे मैच में एडमास विश्वविद्यालय, कोलकाता से 1-1 अंक पर मैच ड्रा रहा. तीसरे मैच में विद्यासागर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल से लनामिवि की टीम 2-1 से मैच हार गई. इस प्रकार लनामिवि ने कुल तीन मैच के आधार पर चार शीर्षस्थ स्थानों में तीसरा स्थान हासिल की. लनामिवि को कांस्य पदक मिला. बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड लनामिवि की खुशी कुमारी को दिया गया. खेल पदाधिकारी प्रो.अजय नाथ झा ने बताया कि इस जीत के साथ ही लनामिवि की टीम गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में 12 से 15 जनवरी तक होने वाली अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई. बताया कि पिछले वर्ष 2023 में भी टीम इस प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थी. इस बार एक कदम आगे यानी तीसरे स्थान पर है.

कुलपति ने खिलाड़ियों को दी बधाई

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की. प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक, टोली प्रबंधक आदि को बधाई दी. विश्वविद्यालय के उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने भी हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें