दरभंगा. टेलीग्राम पर आए एक वीडियो गेम में एक महिला से दो लाख 10 हजार 533 रुपये की ठगी कर लेने को लेकर साइवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले को लेकर एपीएम थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी ज्योति प्रकाश चौधरी की पत्नी ने कहा है कि 9 जुलाई को टेलीग्राम एप पर 15 सेकेंड का एक वीडियो आया और कहा गया इसे देखने पर 120 रुपये मिलेगा. जब वह वीडियो को देखी तो साइबर अपराधी ने उसे 120 रुपये भेज दिया. 20 वीडियो देखने की बात कह रुपये देने की बात कही गयी. इस तरह साइबर अपराधी ने उसे झांसे में लेकर ज्यादा इनाम की राशि की बात कहकर बैंक खाते से लेनदेन शुरू कर दिया. नौ जुलाई से 20 जुलाई के बीच लेनदेन चलता रहा. इस दौरान ठगो ने उसे लाखो का फायदा दिखाते हुए 70 हजार रुपये की ठगी की. ओर धीरे धीरे कुल दो लाख 10 हजार 533 रुपये की ठगी कर ली. साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है