दरभंगा. समाहरणालय में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागीय गतिविधि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एक हजार की आबादी पर एक आशा की प्रतिनियुक्ति है, जो गर्भवती महिलाओं के बारे में सूचना देती है. संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को गर्भवती महिलाओं एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने का निर्देश दिया गया है. गर्भवती महिला को एल्बेंडाजोल की गोली शत- प्रतिशत नहीं खिलाने पर हनुमाननगर एवं मनीगाछी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ डाटा उपलब्ध कराने को कहा. बताया गया कि जिले में संस्थागत प्रसव 86 प्रतिशत है. कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी एवं किरतपुर का प्रतिशत निम्न पाया गया. डीडीसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायत को टीवी मुक्त बनावें. फैमिली प्लानिंग की समीक्षा में पाया गया कि लक्ष्य का 50 प्रतिशत ही पूर्ण किया गया है. सबसे खराब स्थिति कुशेश्वरस्थान की बतायी गयी. डीडीसी ने लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उप निदेशक जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीएम हेल्थ शैलेश चंद्र व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है