Loading election data...

महिलाओं में कौशल विकास से राष्ट्र निर्माण का परिषद का ध्येय होगा पूरा

सम्मान सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को लनामिवि के जुबली हॉल में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:58 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर के समापन पर सम्मान सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को लनामिवि के जुबली हॉल में हुआ. उद्घाटन लनामिवि के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, अभाविप के उत्तर बिहार प्रांत के संगठन मंत्री धीरज कुमार, पूजा कश्यप, विभाग प्रमुख अमृत झा, जिला प्रमुख बिंदु चौहान, नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल ने दीप प्रज्वलन, सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के फोटो पर पुष्पांजलि कर किया. मौके पर कुलसचिव डॉ पंडित ने कहा कि महिलाओं में कौशल विकास से ही अभाविप के राष्ट्र निर्माण के ध्येय को पूरा किया जा सकता है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को संवारने का कार्य स्त्री ही करती है. उनके कौशल को विकसित करने से ही वे हम सभी को मजबूत कर सकती है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने कहा कि आज के समय में स्वरोजगार, स्वावलंबन पर हर जगह बात हो रही है. इसका जीवंत उदाहरण सर्जना निखार शिविर है. पूजा कश्यप ने कहा कि सर्जना निखार शिविर पिछले 18 वर्षों से आयोजित हो रही है. इसमें प्रतिवर्ष काफी संख्या में छात्राओं की प्रतिभा का विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार ने छात्राओं से कहा कि वे रील लाइफ से निकलकर रीयल लाइफ में आयेंगे तब ही बड़ा कार्य कर सकेंगे. जिला प्रमुख डॉ बिंदु चौहान ने कहा कि सर्जना निखार शिविर के 18 वर्षों में 7500 से अधिक छात्रा एवं गृहिणी प्रशिक्षित हुई है तथा 830 से ज्यादा आत्मनिर्भर बनी है. संचालन नगर सह मंत्री नीली रानी तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राहुल सिंह ने किया. वंदे मातरम गान रौशनी कुमारी ने प्रस्तुत किया. विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा ने कार्यकर्ताओं को शिविर की सफलता पर बधाई दी. प्रशिक्षक के रुप में योगदान देने वाले अश्विनी कुमार झा, संतोषदत्त झा, रिंकी कुमारी, श्रेया सिंह, आरती महतो, सत्येन्द्र झा, चन्दा देवी, श्रेया भारद्वाज, मानस झा, शिवम् पोद्दार, सत्येंद्र झा, रवि सिंह, राहुल सिंह, निक्की कुमारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संयोजक सोनम कुमारी, सुमेधा श्रीवास्तव, हरिओम झा, विकास कुमार, नवनीत कुमार, राघव आचार्य, वागीश झा, रवि यादव, मृत्युंजय कुमार, नीलेश कुमार, शशिभूषण यादव, राहुल कुमार, कुमारी खुशी, संजीव कुमार, सूर्यकांत सिंह, शिवसुंदर चौधरी, रूपेश, राजकुमार, आदर्श कुमार, आदर्श आनंद, मनोहर कुमार, सत्यम, प्रियांशु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version