Loading election data...

Darbhanga News: चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में भाग लेंगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिंतक, विचारक एवं साहित्यकार

Darbhanga News:डॉ चौरसिया ने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिंतक, विचारक एवं साहित्यकार विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 18, 19 एवं 20 अक्तूबर को हो रहे ””चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव”” में लनामिवि के छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में एनएसएस पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ विकास कुमार भी शामिल रहे. डॉ चौरसिया ने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिंतक, विचारक एवं साहित्यकार विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान देंगे. संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य एवं गायन के साथ ही कवि सम्मेलन आदि होगा. डॉ चौरसिया ने कहा कि सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं महाविद्यालय समन्वयक अपने कॉलेज से छात्रों एवं शिक्षकों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.

आलेख लेखन प्रतियोगिता शामिल होंगे छात्र एवं प्राध्यापक

चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ विकास कुमार ने कहा कि इस अवसर पर आलेख लेखन प्रतियोगिता होगी. इसके लिए 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीयन एवं आलेख स्वीकार किया जायेगा. पंजीयन शुल्क 100 रुपये होगा. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए “2047, भविष्य के भारत की संकल्पना ” विषय पर हिन्दी में कम से कम 2000 शब्दों में तथा शोधार्थी एवं प्राध्यापकों के लिए ””भारतीय इतिहास में स्व का पुनर्जागरण”” विषय पर हिन्दी में कम से कम 3000 शब्दों में आलेख लिये जायेंगे. छात्रों के लिए प्रथम पुरस्कार 15000, द्वितीय पुरस्कार 11000 तथा तृतीय पुरस्कार 7000 रुपये निर्धारित है. शोधार्थी एवं शिक्षकों के लिए क्रमशः 21000, 15000 तथा 11000 रुपये की राशि निर्धारित की गयी है. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. समन्वयक ने कहा कि आलेख का पीडीएफ जमा करना है. बैठक में डॉ शंकर कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ शबनम कुमारी, शिव नारायण राय, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ वृंदावन लाल, डॉ प्रकाश चन्द्र, डॉ शगुफ्ता खानम, डॉ संतोष कुमार, डॉ सुभाष चन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र राय, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रेम कुमारी, डॉ विभा कुमारी, डॉ बबीता कुमारी, डॉ महेश कुमार चौधरी, डॉ एमएम हुसैन, डॉ प्रकाश चंद्र यादव, डॉ के कुमार, शशि शेखर द्विवेदी, डॉ सोनू राम शंकर तथा डॉ कुमार नरेंद्र नीरज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version