राज्य स्वीप आइकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों से की अपील
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र का महा त्योहार हम लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है.
दरभंगा.दरभंगा प्रेक्षागृह में लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का व्यय प्रेक्षक ओमप्रकाश तिवारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन, राज्य स्वीप आइकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र का महा त्योहार हम लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. मतदान के माध्यम से न केवल हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं,अपनी सरकार बनाते हैं, बल्कि वर्तमान और भावी पीढ़ी की तकदीर लिखने का भी कार्य करते हैं. कहा कि जिले के सभी मतदाताओं से स्वीप के माध्यम से कहना चाहता हूं, सब लोग 13 मई और 20 मई को जिसके क्षेत्र में मतदान है, लोग घर से निकलें और शतप्रतिशत मतदान दरभंगाक सम्मान इस मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ें. विश्वास जताया कि मिथिला की यह धरती, लोकतंत्र के क्षेत्र में नई परिभाषा गढ़ेगी. गीतों के माध्यम से वोटिंग के लिए किया उत्साहवर्धन मौके पर राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर एवं जिला स्वीप आइकॉन मणिकांत झा ने मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. गीतों के माध्यम से सभी का मतदान के प्रति उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में जिले की जीविका दीदियां मौजूद थी. मैथिली ठाकुर ने जीविका के कार्यों की सराहना की. कहा पूरे बिहार में जीविका दीदी निरंतर मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों द्वारा जागरूक कर रही है. जीविका दीदियों से 13 मई को मतदान करने का अनुरोध की. जीविका दीदियों की फरमाइश पर हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए गीत गायी. रोड शो का किया गया आयोजन जिला प्रशासन के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद देर रात मैथिली ठाकुर ने रोड शो की. रोड शो का आयोजन ऑडिटोरियम से लहेरियासराय टॉवर, लोहिया चौक, नाका छह, कोतवाली चौक, मिर्जापुर, आयकर चौराहा, श्यामा माई मंदिर चौरंगी, दरभंगा स्टेशन, दोनार, अललपट्टी, कर्पूरी चौक, बेंता, लहेरियासराय टॉवर से आगे लोहिया चौक तक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है