जाले. राढ़ी दक्षिणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नरौछधाम मकतब के एचएम मो. गुलाम रब्बानी पर विभागीय कार्रवाई व वेतन निकासी पर रोक लगाने का आदेश बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने शुक्रवार को बीइओ प्रमोद कुमार ठाकुर को दिया है. कहा है कि लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित कराना है. बावजूद मतदान केंद्र संख्या 171 प्राथमिक विद्यालय नरौछधाम मकतब पूर्वी व 172 पश्चिमी भाग पर शौचालय नहीं है. मतदान केंद्र के सेक्टर पदाधिकारी द्वारा बारबार बताया जा रहा है, कि संबंधित मतदान केन्द्र के आसपास का कोई असामाजिक ग्रामीण शौचालय निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा है. उसके विरुद्ध विधिसम्मत करवाई अपेक्षित है. विद्यालय के संपत्ति का संरक्षक एचएम होते हैं. इनके द्वारा अभी तक आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध किसी प्रकार की विधिसम्मत करवाई नहीं की गयी है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एचएम भी निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने में उतने ही दोषी हैं, जितना आरोपित व्यक्ति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है