सदर. मब्बी थाना के मखनाही में चिंगारी से लगी आग में गांव के जवाहर सिंह का फूस का घर जलकर खाक हो गया. बगल के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं पीड़ित के आंगन में पक्का मकान में भी क्षति पहुंचायी है. मकान का शीशा चूरचूर हो गया. कई अन्य सामान भी नष्ट हो गये. घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, गैस के दो खाली सिलिंडर आदि सामान जल गये. पीड़ित ने इस घटना में दो लाख से अधिक के नुकसान का दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र में गैस चूल्हे पर बच्चों के भोजन बनाने की व्यवस्था रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती. बताया जा रहा है कि दिन के करीब 11.30 बजे पीड़ित के आंगन में फूस के घर में अचानक आग लग गयी. जवाहर सिंह की पत्नी प्रतिभा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है. वह अपने ही मकान में केंद्र चलाती है. बच्चों का भोजन आंगन में उसी फूंस के घर में बनाया जाता है. पीड़ीत गांव में किराना दुकान भी चलाते हैं. बताया कि किराना दुकान के खाली कचरे भी उसी घर में रखते थे. कुछ देर बाद ही घर में अचानक आग लग गयी. मौके पर पूर्व मुखिया शमसे आलम ने केंद्र में गैस चुल्हा पर खाना नहीं बनने पर अफसोस जताया. इधर, बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय पंचायत के अधलोआम चौक पर वेल्डिंग की दुकान में मंगलवार को बिजली की शाॅट सर्किट से आग लग गयी. इससे लगभग साढ़े चार लाख की संपत्ति खाक हो गयी. पीड़ित दुखी महतो ने बताया कि एक गेट का बेल्डिंग कर रहा था, इसी बीच अचानक शॉर्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई. हो-हल्ला पर ग्रामीण जुटे लेकिन आग की लपट पछुआ के कारण कोई भी ग्रामीण साहस नहीं जुटा पा रहा था. स्थानीय लोगों द्वरा अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गई. पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पा लिया. पीड़ित महतो ने बताया कि इस अग्निकांड में दो जेनरेटर तथा एक वेल्डिंग मशीन जल कर राख हो गयी. वहीं दूसरी ओर बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर में एक भूसा के ढेर में किसी ने आग लगा दी. इससे कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने अग्निशामक कार्यालय को सूचना दी. वाहन पहुंचा और आग पर काबू पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है