स्मार्ट प्रीपेड मीटर को गरीबों को लूटने वाला मीटर बताया

भाकपा माले की बैठक पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:57 PM

दरभंगा. भाकपा माले की बैठक पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 22 से 24 अगस्त तक प्रखंडों में चले हक दो वादा निभाओ अभियान की समीक्षा की गयी. पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि अभियान गरीबों को जगाने वाला साबित हुआ है. दर्जनों प्रखंड में हजारों की संख्या में आय प्रमाण पत्र, वास भूमि के लिए आवेदन, पक्का मकान के लिए सीओ-बीडीओ के यहां आवेदन जमा हुआ है. अभियान से सरकारी घोषणा को लागू करने के प्रति जागरूकता आयी है. जनता की गोलबंदी सरकार को वादा पूरा करने के लिए बाध्य कर देगी. कहा कि अगले चरण के आंदोलन की घोषणा जल्द की जाएगी. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीबों को लूटने वाला मीटर है. इसे जबरन गरीबों पर थोपा जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा की प्रीपेड मीटर के खिलाफ जनता में आक्रोश जग रहा है. बैठक में आरके सहनी, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, पप्पू पासवान, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, विनोद सिंह, नंदलाल ठाकुर, राम किशन साह, धर्मेश यादव, पप्पू कुमार पासवान, मो. जमाउद्दीन, राम देव मंडल, प्रिंस राज, शिवन यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version