Darbhanga News : बाइक चोरी करते युवक को रंगे हाथों पकड़ा

शीशो पश्चिमी गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:48 PM

सदर.

मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो पश्चिमी गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी गयी है. चोर गांव के उमेश पासवान के घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने का प्रयास कर रहा था. उसकी हड़कत पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर कर जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची मब्बी पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. चोर की पहचान विवि थाना स्थित रुहेलागंज कादिराबाद निवासी मो. रिजवान के पुत्र मो. जियाउद्दीन के रूप में हुई. थाना पर पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उससे जुड़े अन्य संभावित अपराधियों की भी तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

घर से गांजा बरामद, तस्कर धराया

बहादुरपुर.

समकालीन अभियान के तहत शुक्रवार की रात सिनुआरा गांव के अनिल कुमार सिंह के घर में छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके घर से लगभग 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा तस्करी के मामले में अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार

बहादुरपुर.

स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे प्रहार निवासी सुजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं दिलावरपुर पंचायत के बेला याकूब में घर से मोबाइल व रुपया चोरी करने के आरोप में बेलायाकूब निवासी गणेश यादव के पुत्र मोनू कुमार को दबोच लिया गया. साथ ही चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि धराये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version