Darbhanga News : शौच के दौरान गड्ढे में डूबने से मखनाहा के बुजुर्ग की मौत

मखनाहा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जीवछ सहनी की मौत शौच के दौरान गांव के केटनी चौर में जेसीबी से खुदे गड्ढे में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:52 PM

बहेड़ी. जोरजा पंचायत के मखनाहा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जीवछ सहनी की मौत शौच के दौरान गांव के केटनी चौर में जेसीबी से खुदे गड्ढे में डूबने से हो गयी. उन्हें डूबते अगल-बगल में बकरी चरा रहे कुछ बच्चों ने देखा. शोर मचाते हुए लोगों को बुलाया. लोगों ने बुजुर्ग को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर जीवछ सहनी की मौत की खबर मिलते ही पत्नी जीवछी देवी, पुत्र बैजू सहनी, पुत्रवधू बसंती देवी, पुत्री फूलकुमारी व रीता कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में प्रभारी सीओ महेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट मांगी गयी है. वहीं बैजनाथ सिंह, पंसस प्रतिनिधि रामप्रवेश यादव, वार्ड सदस्य अनिल कुमार सहनी ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version