Loading election data...

भाजपा ने की स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की तैयारी की समीक्षा

राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रताप नड्डा के सात सितंबर को दरभंगा आगमन की तैयारी की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:44 PM

दरभंगा. जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षा में परिसदन में हुई. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रताप नड्डा के सात सितंबर को दरभंगा आगमन की तैयारी की समीक्षा की गयी. प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि सुबह 11 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उनका आगमन होगा. वहां से सड़क मार्ग से डीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने मंत्री पहुंचेंगे. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला वासियों की चिर परिचित मांग पूर्ण होने पर हर्ष है. कहा कि हजारों की संख्या में लोग उपस्थिति होकर उनका स्वागत करेंगे. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में यह मिल का पत्थर साबित होगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि यह उद्घाटन दरभंगा के इतिहास में एक नया अध्याय होगा. सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. मोदी की गारंटी है मुक्त में सभी का इलाज. विधायक रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि मोदी जी के संकल्प में एक स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास सभी को मिल रहा है. बैठक में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विप सदस्य अर्जुन सहनी, अंकुर गुप्ता, सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, संजय सिंह, दिलीप भारती, संजीव साह, सचिन जैन, कन्हाई पासवान, बालेंदु झा, सपना भारती, विनय पासवान, नरेश राम, संतोष पौद्दार, प्रेम कुमार रिंकू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version