19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस के निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले एक दर्जन से अधिक चिकित्सक व कर्मी

सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को आधा दर्जन चिकित्सा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

दरभंगा.

सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को आधा दर्जन चिकित्सा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई डॉक्टर व कर्मियों की लापरवाही सामने आयी. ये लोग ड्यूटी से गायब मिले. निरीक्षण के क्रम में करीब एक दर्जन चिकित्सक व कर्मी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये. मामले को गंभीरता से लेते हुये सीएस की ओर से कार्रवाई की गयी. सभी की हाजिरी काटते हुये उस दिन का वेतन काट लिया गया. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार सीएस के द्वारा कंसी, शीशो, बाजार समिति, सोनहद, रानीपुर एवं सदर पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही सामने आयी.

सुबह 9.23 बजे सीएस की टीम पहुंची कंसी

सबसे पहले सीएस डॉ कुमार की टीम सुबह 09.23 बजे कंसी पहुंची. वहां दो चिकित्सक सहित पांच कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उसके बाद सुबह 10.15 बजे शीशो पहुंचने पर एक चिकित्सक व चार कर्मी ड्यूटी से गायब थे. सुबह 10.34 बजे बाजार समिति स्वास्थ्य केंद्र से तीन महिला कर्मी गायब मिली. वहीं 10.47 बजे सोनहद एपीएचसी में दो चिकित्सक व तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये. सुबह 11.56 बजे रानीपुर पहुंचने पर भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति पायी गयी. मौके से चार स्टाफ अनुपस्थित थे. अंत में सीएस दोपहर 12.36 बजे सदर पीएचसी पहुंचे, जहां सबसे अधिक चार चिकित्सक डयूटी से गायब मिले. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की हाजिरी नहीं बनी थी. सीएस ने उपस्थिति पंजिका पर अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया. मौके से तीन कर्मी भी अनुपस्थित पाये गये.सीएस डॉ कुमार ने बताया किएपीएचसी कंसी में डॉ केडी झा, डॉ परवेज अहमद, कर्मियों में राज कुमार, बेबी कुमारी, मिथिलेश कुमार, स्वाति कुमारी व मनोज कुमार सिन्हा गायब मिले. इसी तरह एपीएचसी शीशो में डॉ वजीउल हक के अलावा विनोद कुमार, शंभू मंडल, प्रज्ञा कुमारी व प्रेमलता, एपीएचसी बाजार समिति में कर्मी कृष्णा कुमारी, एपीएचसी सोनहद में चिकित्सक डॉ धीरज कुमार, डॉ परवेज अहमद, कर्मी निलव शर्मा, मालती कुमारी व अमर कुमार, स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर से कर्मी मंजू कुमारी व राेशन कुमार तथा सदर पीएचसी से चिकित्सक डॉ जय कुमार सिंह, डॉ परमानंद राय, डॉ यूके, डॉ रीना कुमारी के अतिरिक्त कर्मियों में नरेश कुमार, वीणा देवी, चंद्रकांत चौधरी व लाडली कुमारी ड्यूटी से गायब मिली. इन सभी की हाजिरी काटते हुए एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है. जवाब-तलब भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें