13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई चापाकल सूखे, हंगामासमझाने पहुंचे जनप्रतिनिधि को घेरा

तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान का पारा चढ़ने के साथ जलस्तर भी लगातार नीचे गिरता जा रहा है.

बहादुरपुर. तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान का पारा चढ़ने के साथ जलस्तर भी लगातार नीचे गिरता जा रहा है. चापाकल सूखने लगा है. ओझौल पंचायत के वार्ड एक गानीपुर तरौनी गांव में रविवार को इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे. लोगों ने जनप्रतिनिधि को ही घेर लिया. जनप्रतिनिधियों को काफी फजीहत सुनना पड़ा. कुछ देर हो-हंगामा होने के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया गया. दुखी पासवान, बैजनाथ पासवान, राजू सिंह, कैलाश पासवान, चंदन सिंह, सुनील सिंह, श्याम सिंह, रामसोगरथ पासवान, राजेश सिंह सहित अन्य लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना का संचालन नहीं हो रहा है. जलस्तर नीचे गिर गया है. इस कारण चापाकल सूख गया है. पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी जाती है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ओझौल पंचायत के करीब आधा दर्जन वार्डों में नल-जल योजना का सही से संचालन नहीं हो रहा है. पेयजल की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वार्ड एक, नौ, दस, 12, 13,14 एवं 15 में पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है. प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है. जस्तर के लगातार नीचे गिरते जाने से बहादुरपुर, देकुली, तारालाही, उघरा, वसंतपुर, खैरा, विउनी अन्दामा, दिलावरपुर, मेकनावेदा सहित अन्य पंचायत में पेयजल की समस्या गहरा गई है. इन पंचायतों में नल-जल का संचालन नहीं किया जा रहा है. उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ओझौल पंचायत सहित करीब आधा दर्जन पंचायतों में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. जब से नल-जल योजना को पीएचइडी को सौंपा गया है, तब से इसका संचालन एवं देखरेख नहीं की जाती है. कई बार पीएचइडी को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन विभाग की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. इस संबंध में बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि इसको लेकर पीएचइडी से संपर्क कर इस समस्या से अवगत कराया गया है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टीम को भेजकर इस समस्या का निदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें