28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन नवनियुक्त शिक्षकों ने अब तक नहीं कराया थंब इंप्रेशन का सत्यापन

जिले के एक दर्जन शिक्षकों ने अब तक थंब इंप्रेशन का सत्यापन नहीं कराया है. बार-बार मौका मिलने के बावजूद यह कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है.

दरभंगा. जिले के एक दर्जन शिक्षकों ने अब तक थंब इंप्रेशन का सत्यापन नहीं कराया है. बार-बार मौका मिलने के बावजूद यह कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है. इसको लेकर डीइओ ने विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित शिक्षकों को थंब इंप्रेशन सत्यापन करने का अंतिम मौका दिया है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने शिक्षकों की सूची जारी करते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों को सत्यापन में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों का भौतिक सत्यापन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय अज्ञासपुर के शिक्षक दीपू प्रसाद, जाले प्रखंड के नवसृजित विद्यालय भल्ली पोखर नरौछधाम की रूबी गौतम एवं प्राथमिक विद्यालय लतराहा अनुसूचित जाति टोल के ललित कुमार, बहेड़ी प्रखंड के कार्मिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगटोल की जागृति कुमारी, बेनीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फतुलाहा दक्षिणी के अब्दुल रहमान, किरतपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमौल के हरे राम महतो, गौड़ा बौराम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया के आदर्श मणि, सदर प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मझगामा की ऋतंभरा भारती, हायाघाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घरारी के शैलेंद्र कुमार मंडल, केवटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सढ़वारा उर्दू के जितेंद्र कुमार, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सढनी की संजू भारती एवं बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय कछुआ के युगल किशोर ने अब तक थंब इंप्रेशन का सत्यापन नहीं कराया है. इन्हें रोस्टर निर्धारित कर 18 मई तक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गये हैं. इसके बाद भी शामिल नहीं होने पर जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें