सीएचसी में मरीज को लेकर पहुंचे युवक की बाइक गायब
प्रखंड मुख्यालय के समीप केवटी रनवे स्थित सीएचसी परिसर से सोमवार की दोपहर में मरीज के परिजन की बाइक चोरी कर ली गयी.
केवटी. प्रखंड मुख्यालय के समीप केवटी रनवे स्थित सीएचसी परिसर से सोमवार की दोपहर में मरीज के परिजन की बाइक चोरी कर ली गयी. थाना क्षेत्र के धोबीगामा निवासी रवि कुमार राम ने बताया कि अपने मरीज के साथ अस्पताल आया था. बाइक अस्पताल परिसर में लगाकर अंदर गया. करीब 10 मिनट बाद बाहर आने पर बाइक नहीं थी. आस-पास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रवि ने बताया कि स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि सीएचसी में में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चोर की पहचान कर सकती है. इधर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है