गायनिक विभाग में बेखौफ होकर मरीज व परिजनों से बिचौलिया वसूलता पैसा

डीएमसीएच के गायनिक विभाग में जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर पैसा उगाही का धंधा चलता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:23 PM

दरभंगा. डीएमसीएच के गायनिक विभाग में जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर पैसा उगाही का धंधा चलता है. बेखौफ बिचौलिया मरीज व परिजनों से इस नाम पर पैसा वसूलता है. शनिवार को बिचौलिया से त्रस्त एक परिजन ने अधीक्षक डॉ अलका झा को पत्र लिखा. अधीक्षक ने आरोपित युवक, परिजन, सुरक्षा प्रहरी व हेल्थ मैनेजर को कार्यालय में बुलाया. कहा कि विभाग में इस तरह का काम दोबारा नहीं होनी चाहिये. अधीक्षक ने परिजन को 500 रुपये लौटाने की बात कही. बिचौलिया व अन्य कर्मियों को चेतावनी दी. कहा कि अब ऐसी शिकायत मिली तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. सुरक्षा कर्मियों व स्टॉफ को बिचौलिये को अस्पताल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर निवासी मो. शमशाद ने विभाग में अवैध रूप से कार्य कर रहे चंदन नामक बिचौलिया के खिलाफ अधीक्षक डॉ अलका झा को पत्र लिखा. इसमें कहा कि उसका पुत्र विभाग में इलाजरत है. जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर चंदन ने 500 रुपये मांगा. इसे लेकर चंदन से झड़प हो गयी. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. मो. शमशाद ने कहा है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाय. बच्चों के जन्म के बाद निशुल्क जन्म प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है. बावजूद बिचौलिया संबंधित कर्मी से सांठगांठ कर पैसा की उगाही करता है. पैसा नहीं देने पर मरीज व परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि गायनिक विभाग में जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर पैसा लेने को लेकर एक परिजन ने लिखित शिकायत की है. मामले को लेकर संबंधित कर्मी, परिजन व बिचौलिया को बुलाकर पैसा वापस लौटाया है. आगे इस तरह की शिकायत मिलने पर बिचौलियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version