Darbhanga News: नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी से 3.50 लाख रुपये लूटे
Darbhanga News:धेरुक मोड़ के निकट बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यापारी से तीन लाख 50 हजार रुपये आग्नेयास्त्र के बल पर लूट लिया.
Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-बिरौल मुख्य मार्ग के धेरुक मोड़ के निकट बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यापारी से तीन लाख 50 हजार रुपये आग्नेयास्त्र के बल पर लूट लिया. इस दौरान एक व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही रात में एसडीपीओ पहुंचे वहीं गुरुवार की सुबह खुद एसएसपी ने जांच की. जानकारी के अनुसार धेरुक निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार झा, अमर कुमार झा एवं राधेश्याम झा का धेरुक मोड़ पर किराना एवं खाद-बीज की दुकान है. बुधवार की शाम लगभग नौ बजे तीनों भाई एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्व की भांति घर जा रहे थे, इसी दौरान धेरूक मस्जिद से कुछ आगे पूर्व से घात लगाए बैठे तीन नकापोश अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया. इसी दौरान एक व्यापारी अमर कुमार झा गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया. उसका इलाज दरभंगा के किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. किराना कारोबारी सुनील कुमार झा ने बताया कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों भाई घर जा रहे थे, इसी दौरान मस्जिद से आगे दुकान से कुछ दूरी पर एक अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी कर नकाबपोश तीन व्यक्ति खड़े थे. हम लोगों के वहां पहुंचते ही उन्होंने रुपए से भरा बैग छीन लिया. इसी क्रम में गाड़ी चला रहे राधेश्याम झा का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर वह गिर गए. इसमें अमर कांत झा वहां रखे पोल से टकरा गया. उन्होंने कहा कि किसी ने पूर्व षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी गई.
एसएसपी पहुंचे, ली जानकारी
सूचना पाते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी व एसडीपीओ आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. सुबह एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ को मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का सख्त निर्देश दिया. इस संबंध में एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है