बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बना नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट
सात नकाबपोश अपराधियों ने गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 311 ग्राम सोना व तीन सौ ग्राम चांदी के आभूषण सहित 45 हजार नकद की लूटपाट की.
जाले. जोगियारा पंचायत के वार्ड 13 निवासी संजीव कुमार सिंह के घर में बीती देर रात सात नकाबपोश अपराधियों ने गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 311 ग्राम सोना व तीन सौ ग्राम चांदी के आभूषण सहित 45 हजार नकद की लूटपाट की. गृहस्वामी के अनुसार अपराधियों ने घर के पिछवाड़े का दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया. सोये पड़े गृहस्वामी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. दूसरे कमरे में राजीव कुमार सिंह की पत्नी मिंक्की सिंह व छोटी बहन सपना सिंह सोयी हुई थी. उसकी भी कुंडी बाहर से लगा दी. उसके बाद राजीव सिंह का दरवाजा ठकठकाया. दरवाजा खोलते ही पांच अपराधी उसके कमरे में घुस आये. मारपीट करते हुए उनकी 13 वर्षीया पुत्री आस्था व 11 वर्षीय पुत्र शिवांश को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया. आस्था के गले से सोना की दुर्गा का चित्र व कान का टॉप्स तथा शिवांश के गले से सोने का हनुमानी छीन लिया. इसके बाद गोदरेज व उसके लॉकर का ताला तोड़ उसमें रखे सपना सिंह के जेवरात सहित 45 हजार नकद निकाल लिये. कमरे में बंद गृहस्वामी द्वारा दूरभाष से परिचित ग्रामीणों को सूचना दी गयी. इधर कार्यक्रम से लौटने वाले ग्रामीणों की बाइक की रोशनी व गड़गड़ाहट की अवााज सुनकर सभी अपराधी घने कुहासे का लाभ उठाकर फरार हो गये. भागने के क्रम में तीन जोड़ी चप्पल, पेचकस आदि छूट गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को दी. थानाध्यक्ष सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी को दूरभाष पर दी. वह भी पहुंची. घटना की जानकारी ली. इसके बाद एफएसएल की टीम व खोजी कुत्ता को बुलाया गया. कुत्ते ने घर से सौ मीटर पश्चिम धान के खेत में धार्मिक किताबों से भरा बख्शा तक पहुंचाया. एसडीपीओ ने ग्रामीणों को घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है