Darbhanga News : अरथुआ व तिलकेश्वर में भीषण अगलगी, डेढ़ दर्जन से अधिक घर जले, 20 लाख के नुकसान का अनुमान

खंड के अरथुआ व तिलकेश्वर गांव में अगलगी की भीषण घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:36 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी.

प्रखंड के अरथुआ व तिलकेश्वर गांव में अगलगी की भीषण घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से गांव की सोनिया देवी के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विशेषा देवी, पूजा देवी , मंजू देवी, मधु कुमारी, किरण देवी, मीरा देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, काजल देवी, श्याम सुंदर शर्मा, ललिता देवी तथा गोदावरी देवी के घर को चपेट में ले लिया. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धू-धू कर सभी घर जलने लगे. अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपेट देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पायी. हालांकि तब तक सभी घर और उसमें रखे अनाज, जमीन के कागजात, कपड़ा, जेवर सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान जलकर खाक हो गये. अचानक घर में आग लगने से कोई व्यक्ति सामान नहीं निकाल पाए. अगलगी की इस घटना में 10-12 लाख रुपए की परिसंपति आग की भेंट चढ़ गई है. अग्निकांड की पुष्टि करते हुए सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ को घटना स्थल पर भेजकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी.

दूसरी ओर प्रखंड के तिलकेश्वर गांव में बीती देर रात अगलगी की एक घटना में पांच घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में चार बकरी जलकर मर गयी. वहीं, एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. जानकारी के अनुसार बीती देर रात गांव के राम प्रवेश चौधरी के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिलो साह, गरीब साह, राम नारायण साह तथा सिकंदर साह के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए. इसमें घर में रखे अनाज, जमीन के कागजात, कपड़ा, जेवर सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान जलकर खाक हो गये. इस घटना में चार बकरी जलकर मर गई, वहीं एक बाइक और एक साइकिल जल गयी. वहीं एक गाय झुलस गयी. अगलगी में सात से साढ़े सात लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ को घटना स्थल पर भेजक रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version