दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी दक्षिण चौर में मंगलवार की दोपहर भीषण अगलगी में किसानों के हजारों टन गेहूं का भूसा, कटनी कर दौनी के लिए लगाए गए कई एकड़ के गेहूं की फसल के ढेर, थ्रेसर से तैयार गेहूं जलकर खाक हो गये. रजवान चौर से उठी आग की लपट ने देखते ही देखते तीन किमी लंबाई व आधी किमी चौड़ाई में सबकुछ स्वाहा कर दिया. पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया. आग का तांडव देख ग्रामीणों का हुजूम जान हथेली पर लेकर आग पर नियंत्रण की कोशिश की. पटवन के निजी बोरिंग को चलाया गया. आग को फैलाने से रोकने के लिये खेतों को जोतकर बॉर्डर बनाया गया, लेकिन आग अनियंत्रित थी. चौड़ाई में फैलना तो रुक गया, लेकिन लंबाई में तीन किमी तक सबकुछ जल गया. घने गाछी, बांस तथा बगीचे को कुछ नुकसान पहुंचाने के बाद आग थमी. हालांकि ग्रामीण व अग्निशमन दल ने आग को तेज पछुआ हवा के बावजूद पूरब बढ़ने से रोक दिया. नहीं तो आग की चपेट में आवासीय क्षेत्र पटोरी, गोढ़ैला, विशौल भी आ सकते थे. अग्निकांड की सूचना डीएम राजीव रोशन, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणय प्रखर, मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती आदि को दी गयी. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए ससमय अग्निशमन की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी. अग्निशमन दल सदल-बल आग बुझाने में जुट गया. समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने की कवायद चल रही थी. इस अग्निकांड ने पशुपालक किसानों के लिए पशुचारा की समस्या खड़ी कर दी है. वहीं खेतों में लगी गेहूं की फसल एवं काटकर रखी फसल भी जल गयी. अग्निकांड में पटोरी के कुन्दन चौधरी, पंकज चौधरी, विमलेश चौधरी, अभय चौधरी, कामेश्वर चौधरी, कोलहंटा के भोगेंद्र ठाकुर, राधे ठाकुर समेत दर्जनों किसानों की फसल खाक हो गयी. सुनील राम, राजन चौधरी आदि का तैयार गेहूं जल गया. घटनास्थल पर सीओ ने बताया कि लगभग तीन किमी में आग फैली हुई है. क्षति का आकलन कराया जा रहा है. व्यापक क्षति हुई है. जिला आपदा से मार्गदर्शन के बाद आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
पटोरी गांव के चौर भीषण अगलगी, करोड़ों का नुकसान
हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी दक्षिण चौर में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement