एसडीओ की देखरेख में मतदान कर्मियों के बीच वितरित किया गया मतदान सामग्री
एसडीओ उमेश कुमार भारती की उपस्थिति में जेके कॉलेज बिरौल पर मतदान सामग्री का वितरण किया गया.
कुशेश्वरस्थान. समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के अधीन 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती की उपस्थिति में जेके कॉलेज बिरौल पर मतदान सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कार्य की देखरेख कुशेश्वरस्थान बीडीओ ललन कुमार चौधरी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी बीडीओ किशोर कुमार व बिरौल बीडीओ कर रहे थे. इस विधानसभा में कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी तथा बिरौल प्रखंड के आठ पंचायत आते हैं. तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग 266 टेबुल लगाकर सामग्री का वितरण किया गया. बिरौल प्रखंड में बूथ संख्या एक से 61, कुशेश्वरस्थान में 62 से 182 तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 183 से 266 हैं. इस प्रकार बिरौल में 61, कुशेश्वरस्थान में 121 व कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 84 यानी 266 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को उनके टेबल पर चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया. इन मतदान कर्मियों को अर्द्धसैनिक बलों के साथ रविवार को बूथ पर भेजा जायेगा. मतदान कर्मियों के ठहराव को लेकर जेके कॉलेज तथा अर्द्धसैनिक बल के ठहराव को लेकर उमावि औराही, पंचायत सरकार भवन औराही, पंचायत सरकार भवन हरिनगर व उमावि हरिनगर, बिरौल प्रखंड के लिये प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए हाइस्कुल कुशेश्वरस्थान तथा घुड़सवार अर्द्धसैनिक बल के घोड़े का ठहराव की व्यवस्था बीडीओ द्वारा की गयी है. स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों, पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को पहुंचाने के लिए नाव, ट्रैक्टर, बाइक, स्कॉर्पियो, पिकअप सहित अन्य व्यवस्था कर रखी है. एसडीओ ने बताया कि पूरी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 मई को मतदान संपन्न कराने की तैयारी है. मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान प्रखंड में एक लाख 17 हजार 868 मतदाताओं के मतदान को लेकर 121 बूथ बनाये गये हैं. साथ ही मतदान केंद्रों तक चुनाव कर्मियों, गश्ती दल व सेक्टर पदाधिकारी के पहुंचने के लिए 145 वाहन जब्त किये गये हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 14 पंचायत को 14 सेक्टर बांटकर 14 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसके अलावा जिला से जोनल दण्डाधिकारी, सुपर दण्डाधिकारी व विशेष दण्डाधिकारी को लगाया गया है. प्रमुख सभा भवन में नियंत्रण कक्ष बनाकर नोडल अधिकारी के साथ कर्मियों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है