निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन रहा मुस्तैद

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह फीका नजर आया. मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुपचाप घर लौटते दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:03 PM

जाले. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह फीका नजर आया. मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुपचाप घर लौटते दिखे. यह स्थिति नगर परिषद क्षेत्र से लेकर हर पंचायतों की थी. विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते नहीं दिखे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक कार्यकर्ताओं की टोली लोगों को को मतदान केंद्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करते नजर आते थे. मध्य विद्यालय धमाद स्थित बूथ संख्या 84 का इवीएम का सीयू मॉक पोल के समय ही खराब हो गया था. वहीं मध्य विद्यालय रतनपुर बूथ संख्या 220 व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा स्थित बूथ संख्या 265 का इवीएम व वीवीपैट मॉक पोल के समय ही खराब हो गया था. मौके पर तैनात मास्टर ट्रेनर कुमार शेखर ने सेक्टर पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर वीवीपैट बदलकर इवीएम ठीक किया. अहले सुबह से ही आकाश में हल्के बादल छाये रहने के साथ मंद-मंद शीतल हवा चलने से मौसम का मिजाज काफी खुशनुमा था. इस मौसम का लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में मतदाता अहले सुबह लगभग साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. मॉक पोल के बाद सुबह सात बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी. इससे पूर्व ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. लगभग एक घंटा मतदान होने के बाद लगभग आठ बजे से बूंदा-बांदी शुरु हो गयी. मतदान केंद्र की ओर जाने वाले मतदाता रास्ते में ही रुक गये. वहीं पंक्ति में खड़े लोग तेज बारिश के बावजूद नहीं हटे. इसमें अधिकांश मतदाता महिला थी. मतदान केंद्रों पर लगे शामियाना में भी मतदाताओं को छिपने का स्थान नहीं मिला. इसके कारण अधिकांश मतदाता बारिश में भींग गये. वहीं घर से निकलने वाले मतदाता बारिश के बीच घरों में दूबके रहे. बूथों पर मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टंगे शामियाना बारिश व बूंदा-बांदी नहीं झेल सकी. इस दौरान शामियाना एक तरफ से लटक गया. बारिश के दौरान भी मतदाता पंक्ति में ही खड़े दिखे. लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से बूथों व आसपास की सडकों पर जल जमाव हो गया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने पुलिस के जवानों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वे कमतौल के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. रास्ते में मिलने वाले बूथों का निरीक्षण करते हुए आए. लगभग 10.45 बजे वे बुनियादी विद्यालय दोघरा बूथ संख्या 66 व 67 पर पहुंचे. मुआयना किया. मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों से हाल जाना. इसके बाद आगे बढ़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version