लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया गया अधिग्रहण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं समस्तीपुर (अजा) निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में 13 मई को तथा मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:35 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं समस्तीपुर (अजा) निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में 13 मई को तथा मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होना है. इसको लेकर मतदान की तैयारी एवं मतदान सम्पन्न कराने को लेकर दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षे़त्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा नगर एवं बहादुरपुर तथा समस्तीपुर (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के (अंश भाग) कुशेश्वरस्थान एवं हायाघाट के सभी मतदान केन्द्र से संबंधित संपूर्ण भवन एवं परिसर को 11 से 14 मई तक अधिग्रहण किया गया है. वहीं मधुबनी संसदीय क्षेत्र के (अंश भाग) केवटी एवं जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र से संबंधित सम्पूर्ण भवन एवं परिसर को 18 से 21 मई तक के लिए अधिग्रहण किया गया है. वहीं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन में किया गया. सामान्य प्रेक्षक जोगा राम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन मौके पर मौजूद थे. एनआइसी निदेशक राजीव कुमार झा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर इवीएम का रेंडमाइजेशन किया. बताया गया कि दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के 261 बूथ, बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र के 298, अलीनगर के 286, दरभंगा ग्रामीण के 313, दरभंगा विधान सभा क्षेत्र के 316 एवं बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र के 311 बूथ के लिये कुल 1909 बीयू, 1909 सीयू एवं 2317 वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. डीपीजीआरओ अनिल कुमार, एडीएम विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, बेनीपुर एसडीएम शंभू नाथ झा आदि मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version