18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर की गयी पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती

266 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच साेमवार को मतदान होगा.

कुशेश्वरस्थान. समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अधीन कुशेश्वरस्थान विधनसभा के 266 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच साेमवार को मतदान होगा. इसे लेकर 266 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 121, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 84 व बिरौल के 61 बूथ शामिल हैं. इधर शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर 14 सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती सह इवीएम संग्रह दल, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में स्थापित किया गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड नियंत्रण कक्ष बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में स्थापित किया गया है. इनके द्वारा नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली सूचना का तत्क्षण निदान किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक लाख 17 हजार 868 मतदाता 121 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 61 हजार 745 व महिला 56 हजार 123 शामिल हैं. कन्या उच्च विद्यालय हनुमाननगर में बनाया गया पिंक महिला मतदान केंद्र बेनीपुर. प्रखंड के 191 मतदान केंद्रों पर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी बूथों को मतदाता व मतदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधा से लैश कर दिया गया है. प्रखंड के जयानंद उच्च विद्यालय मतदान केंन्द्र को जहां आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, वही कन्या उच्च विद्यालय हनुमाननगर मतदान केंद्र को पिंक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां सुरक्षा कर्मी से लेकर मतदान कर्मी तक महिला को ही प्रतिनियुक्त किया गया है. इन दोनों मतदान केंद्र को सामान्य बूथ से अलग दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता व कर्मियों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है. आदर्श व पिंक मतदान केंद्र समेत उवि हनुमाननगर के पश्चिमी भवन पर अवस्थित पीडब्ल्यूडी बूथ पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें