12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवटी के तीन लाख चार हजार मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

तीन लाख चार हजार 192 मतदाता 305 बूथों पर सोमवार को अपने मताधिकार का उपयोग कर 12 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद करेंगे.

केवटी. मधुबनी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत केवटी विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख चार हजार 192 मतदाता 305 बूथों पर सोमवार को अपने मताधिकार का उपयोग कर 12 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद करेंगे. चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय दरभंगा से मतदान कर्मी सामग्री लेकर गंतव्य बूथों की ओर रवाना हुए. केवटी विस क्षेत्र के तहत 152 भवन पर 305 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें केवटी प्रखंड में 203 तथा सिंहवाड़ा में 102 बूथों पर मतदान किया जायेगा. वहीं इस विस क्षेत्र से चार हजार 663 युवा मतदाता प्रथम बार लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करेंगे. इसमें 2934 युवक व 1729 युवतियां शामिल हैं. नये मतदाता का उत्साह मतदान में देखने को मिलेगा. वहीं सबसे अधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के तो सबसे कम सौ से अधिक आयु के हैं. केवटी विस क्षेत्र से 18 -19 वर्ष आयु वर्ग के 4663 नये मतदाता हैं. वहीं 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 68302, 30-39 वर्ष आयु वर्ग के 69375, 40-49 वर्ष आयु वर्ग के 62641, 50-59 वर्ष आयु वर्ग के 47046, 60-69 वर्ष आयु वर्ग के 30587, 70-79 वर्ष के आयु वर्ग के 15015, 80-89 वर्ष आयु वर्ग के 5297, 90-99 वर्ष आयु वर्ग के 1177 तथा 100-109 वर्ष आयु वर्ग के 89 मतदाता हैं. इसमें से जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 11 तथा पीडब्ल्यूडी के दो मतदाता मतपत्र से मतदान कर चुके हैं. केंद्र संख्या 210, 211 तथा 212 को बनाया गया आदर्श, यूथ व महिला बूथ मुख्यालय के समीप राजकीय मध्य विद्यालय बालक केवटी में मतदान केंद्र संख्या 210, 211 तथा 212 को आदर्श, यूथ व महिला बूथ बनाया गया है. इन बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मतदाताओं की मूलभूत सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा 149 बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है. 149 बूथों पर पर्दानशीं महिला मतदाता की पहचान के लिए 149 महिलाकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. यहां सहायक बीएलओ भी मौजूद रहेंगे. 2019 में बूथ संख्या 91 पर हुआ था सबसे कम मतदान वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में विस क्षेत्र से सबसे कम मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय निकासी बूथ संख्या 91 पर हुआ था. यहां 26.40 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया था़ प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कर्मी लगाये गये हैं यानी 305 बूथों पर 1220 मतदान कर्मी उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा 120 मतदान कर्मी को रिजर्व में रखा गया है. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस जवान, आशा, मेडिकल टीम, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय प्रधान आदि मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें