दरभंगा. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल सोमवार को दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 1785 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता सभी आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल कर देंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. शाम छह बजे तक जो मतदाता लाइन में लग जायेंगे, वे समय समाप्त हो जाने के बाद भी अपना वोट डाल सकेंगे. इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला भाजपा के गोपाल जी ठाकुर, आरजेडी के ललित कुमार यादव के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. अन्य उम्मीदवारों में बसपा के दुर्गानंद महावीर नायक, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के किशोर कुमार दास, वाजिब अधिकार पार्टी के रंजीत कुमार राम, जनतंत्र आवाज पार्टी के रजनीश कुमार, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश महतो चुनाव मैदान में है. छह बूथों का संचालन महिलाओं के जिम्मे छह बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा. एक मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित होगा. 11 मॉडल केंद्र बनाये गये हैं. 09 मतदान केंद्रों का प्रबंधन यूथ द्वारा किया जायेगा. 9.33 पुरुष एवं 8.41 लाख महिला मतदाता दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाता 17 लाख 81 हजार 356 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 09 लाख 33 हजार 122, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 व उभयलिंगी मतदाता की संख्या 35 है. 18-19 आयु वर्ग के पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 27286 है. 20 से 29 आयु वर्ग के 390091, 30 से 39 आयु वर्ग के 403145 मतदाता हैं. 40 से 49 आयु वर्ग के 372670, 50 से 59 आयु वर्ग के 272786, 60 से 69 आयु वर्ग के 182474, 70 से 79 आयु वर्ग के 93173 एवं 80 से 89 आयु वर्ग के 31622 मतदाता हैं. जबकि 90 से 99 आयु वर्ग के 7391, 100 से 109 आयु वर्ग के 713, 110 से 119 आयु वर्ग के 03 और 120 प्लस दो मतदाता हैं. 903 मतदान केंद्र से की जायेगी वेव कास्टिंग संसदीय क्षेत्र में कुल 903 मतदान केंद्र से वेव कास्टिंग होगी. मतदान कराने के लिए कुल 2169-2169 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के अलावा 2357 वीवी पेट का उपयोग किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी मूलभूत सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मतदान केंद्रों पर पीने के लिए पानी, सामियाना, बैठने की व्यवस्था, दवाई सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को वरीयता के आधार पर वोटिंग की सुविधा दी जायेगी. दिव्यांग एवं शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिये व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है. बुजुर्गों की सहायता के लिए वॉलंटियर्स तैनात किये गये हैं. सी विजिल से दर्ज करा सकेंगे शिकायत कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होते देखते हैं, तो वे उससे संबंधित फोटो, वीडियो, ऑडियो व अन्य साक्ष्य सी विजिल एप पर अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. उपलब्ध साक्ष्य की सत्यता की परख कर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. मतदाता पहचान के 10 विकल्प मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो कोई बात नहीं. निर्वाचन आयोग ने इसके 10 विकल्प दिये हैं. इनमें से किसी एक के सहारे भी आप वोट डाल सकेंगे. आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूडीआइडी कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्टार द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं. विधानसभावार मतदाताओं की संख्या गौड़ाबौराम विधानसभा में कुल मतदाता 261700, पुरुष मतदाता 136950, महिला मतदाता 124749 एवं थर्ड जेंडर-01, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 301443, पुरुष 158862, महिला 142576 एवं थर्ड जेंडर 05, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 284270, पुरुष 148568, महिला 135701 एवं थर्ड जेंडर-01, दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 299686, पुरुष 157732, महिला 141952 एवं थर्ड जेंडर 02, दरभंगा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 315391, पुरुष 165924, महिला 149452 एवं थर्ड जेंडर 15, बहादुरपुर क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 312166, पुरुष 165086, महिला 147069 एवं थर्ड जेंडर 11 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है